उत्तराखंड से बड़ी खबर, बागेश्वर जिले के इस गांव में बादल फटा

उत्तराखंड में मौसम विभाग के अलर्ट के बाद मौसम ने करवट बदली है। प्रदेश भर में बारिश का दौर शुरू हो गया है। इस बीच बागेश्वर जिले के बस्ती गांव में बादल फटने की खबर मिली है।
 
 

बागेश्वर (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम विभाग के अलर्ट के बाद मौसम ने करवट बदली है। प्रदेश भर में बारिश का दौर शुरू हो गया है। इस बीच बागेश्वर जिले के बस्ती गांव में बादल फटने की खबर मिली है।

SDM राकेश चंद्र तिवारी ने बताया है कि फिलहाल कोई जान-माल के नुकसान की खबर नही मिली है। मौके पर इलाके में एक टीम भेजी गयी है।

बता दें कि मौसम विभाग ने 18 और 19 जुलाई को कई ज़िलों भारी से बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। चेतावनी दी गई है कि इससे निचले इलाकों में पानी भर जाने, भूस्खलन या सड़क धंसने जैसी दुर्घटनाएं हो सकती हैं इसलिए लोग सतर्क रहें और सुरक्षा का ध्यान रखें।