बागेश्वर के नितेन्द्र ने नेशनल रिकॉर्ड के साथ जीती हाफ मैराथन

नई दिल्ली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड के बागेश्वर के नितेन्द्र सिंह रावत ने दिल्ली हाफ मैराथन में नेशनल रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। नई दिल्ली में रविवार को एयरटेल वर्ल्ड हाफ मैराथन के आयोजन में कई विदेशी धावकों ने भी प्रतिभाग किया। उत्तराखंड के नितेन्द्र ने मीट रिकॉर्ड के साथ साथ नेशनल रिकॉर्ड
 

नई दिल्ली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड के बागेश्वर के नितेन्द्र सिंह रावत ने दिल्ली हाफ मैराथन में नेशनल रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।

नई दिल्ली में रविवार को एयरटेल वर्ल्ड हाफ मैराथन के आयोजन में कई विदेशी धावकों ने भी प्रतिभाग किया। उत्तराखंड के नितेन्द्र ने मीट रिकॉर्ड के साथ साथ नेशनल रिकॉर्ड बनाते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। नितेन्द्र ने एक घंटा 38 मिनट 53 सेकेंड में दौड़ पूरी कर स्वर्ण पदक झटका।

आर्मी के जवान नितेन्द्र से पहले हाफ मैराथन का नेशनल रिकॉर्ड राजस्थान के दीपचंद के नाम था। साल 2009 में दीपचंद ने एक घंटा चार मिनट में हाफ मैराथन पूरी की थी।