जानिए बागेश्वर कांग्रेस में हरीश रावत का खेल या फिर सच में है बगावत !
नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन कांग्रेस के साथ ही मुख्यमंत्री हरीश रावत को एक और बड़ा झटका लगा है। बागेश्वर विधानसभा से रणजीत दास ने बतौर निर्दलीय उम्मीदवार अपना नामांन दाखिल किया है।
अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost
रणजीत दास मुख्यमंत्री हरीश रावत के खास माने जाते हैं और वे सीएम रावत के ओएसडी भी थे। दास बागेश्वर से कांग्रेस के टिकट के प्रबल दावेदार थे लेकिन टिकट ना मिलने पर आज उन्होंने आजाद उम्मीदवार के तौर पर नामांकन कर सबको चौका दिया। गौरतलब है कि कांग्रेस ने बागेश्वर से दास पर बाल किशन को तरजीह देते हुए अपनी दूसरी सूची में उनका नाम घोषित किया।
जाहिर है हरीश रावत के खासम खास का पार्टी से बगावत कर अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ मैदान में उतरा पार्टी के साथ ही रावत के लिए भी बड़ा झटका है।
हालांकि सूत्रों के हवाले से खबर ये भी मिल रही है कि मुख्यमंत्री रावत ने जानबूझकर रणजीत जास से पर्चा भरवाया है और पार्टी आखिरी वक्त में यहां से अपने अधिकृत उम्मीदवार से सिंबल वापस लेकर रणजीत दास को समर्थन देने का ऐलान कर सकती है।
बहरहाल देखना होगा कि बागेश्वर सीट पर रणजीत दास का पर्चा दाखिल करना एक रणनीति है या फिर वाकई में दास चुनावी मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी को ही चुनौती देंगे।