उत्तराखंड | घर पहुंचा SSB के दारोगा का शव, घर में मचा कोहराम, कर ली थी खुदकुशी

बागेश्वर (उत्तराखंड पोस्ट) बागेश्वर के धैना सिलंगवाड़ी गांव निवासी सशस्त सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के दरोगा हेमचंद्र का शव शनिवार देर शाम उनके पैतृक गांव पहुंच गया था। शव को देखकर लोगों की आंखें नम हो गईं आज एसएसबी के जवान का अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें हेमचंद्र अधिकारी ने छह फरवरी को गोरखपुर में
 

बागेश्वर (उत्तराखंड पोस्ट) बागेश्वर के धैना सिलंगवाड़ी गांव निवासी सशस्त सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के दरोगा हेमचंद्र का शव शनिवार देर शाम उनके पैतृक गांव पहुंच गया था। शव को देखकर लोगों की आंखें नम हो गईं आज एसएसबी के जवान का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

बता दें हेमचंद्र अधिकारी ने छह फरवरी को गोरखपुर में खुदकुशी कर ली थी। उनकी पत्नी कलावती देवी और परिजन खबर सुनते ही गोरखपुर रवाना हो गए थे। परिजन और एसएसबी के जवान दरोगा के शव को लेकर देर शाम धैना सिलंगवाड़ी गांव पहुंचे।

ग्रामीणों ने बताया कि एक माह पूर्व हेमचंद्र घर आए थे। सभी लोग कह रहे है कि वे बेहद मिलनसार और व्यवहार कुशल थे जब भी वह घर आते थे गांव के हर व्यक्ति से मिलकर जाते थे। हेमचंद्र की बेटी गीता अधिकारी देहरादून में पढ़ाई कर रही हैं। जबकि उनको बेटा शुभम अधिकारी 11वीं और मोहित 9वीं में कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल गरुड़ में पढ़ाई कर रहे हैं।

youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                                

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost