उत्तराखंड | शराब के नशे में चला रहा था बस, चालक गिरफ्तार, बस सीज

बागेश्वर (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी से पालड़ीछीना 40 सवारियां लेकर जा रही केएमओयू की एक बस में बड़ा हादसा होने से बच गया ।दरअसल, चालक शराब के नशे में था और बस पूरी तरह से ओवर लोड थी। फिलहाल, पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर बस को सीज कर दिया है। बता दें कि हल्द्वानी से
 

बागेश्वर (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी से पालड़ीछीना 40 सवारियां लेकर जा रही केएमओयू की एक बस में बड़ा हादसा होने से बच गया ।दरअसल, चालक शराब के नशे में था और बस पूरी तरह से ओवर लोड थी। फिलहाल, पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर बस को सीज कर दिया है।

बता दें कि हल्द्वानी से पालड़ीछीना जा रही केएमओयू यूके 01पीए-0144 को रोकने की कोशिश की। लेकिन चालक उसे तेजी और लापरवाही के साथ लहराते हुए भागने लगा। बस में बैठी सवारियों को अनहोनी का डर सताने लगा और वह चिल्लाने लगे। 

पुलिस ने करीब 200 मीटर आगे हनुमानगढ़ी के समीप बस को रोक ही लिया। जिससे सवारियों ने भी राहत की सांस ली। पुलिस ने देखा कि 28 सीट की इस बस में 40 सवारियां लदी हुई थी। चालक से पूछताछ की गई तो वो जवाब बहकने लगा। मेडिकल परीक्षण कराने पर उसमें शराब की पुष्टि हुई।पुलिस की कार्रवाई से ओवर लोडिंग करने वालों में हड़कंप मच गया है।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/