उत्तराखंड-  इस स्कूल के बच्चों ने बना डाला गजब रिकॉर्ड, 22 छात्रों ने पास की सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा

 

बागेश्वर.(उत्तराखंड पोस्ट) बागेश्वर जनपद अंतर्गत कपकोट के आदर्श राजकीय प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने सफलता का इतिहास रचा है। एक ही स्कूल के 22 बच्चों का चयन सैनिक स्कूल के प्रवेश परीक्षा में हुआ है।

 

बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने छठी व 9वीं कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन मांगे थे। जिसका स्कोर कार्ड जारी कर दिया है। उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में स्थित कपकोट आदर्श प्राथमिक विद्यालय के 22 बच्चों ने क्वालिफाई किया है। जिसके बाद पूरा देश उनकी तारीफ कर रहा है। 

विगत 8 जनवरी 2023 ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा हुई थी। एनटीए ने परीक्षा परीक्षा पास करने वाले छात्रों का स्कोर वेबसाइट पर डाला है। अब स्कूलवार मेरिट जारी होने के बाद काउंसिलिंग की तिथि जारी होगी। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने भी बच्चों की उपलब्धि पर बधाई दी है।