खटीमा (उत्तराखंड पोस्ट) उधम सिंह नगर जिले से दुखद खबर सामने आई है । खटीमा के वरिष्ठ अधिवक्ता व खटीमा बार एसोशियेशन के सचिव छतर सिंह सैला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।जबकि उनका बेटा गंभीर रुप से घायल हो ग या।
मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ अधिवक्ता व खटीमा बार एसोसिएशन के सचिव छतर सिंह सैला अपने बेटे के साथ शनिवार देर शाम को बाइक पर अपनी रिश्तेदारी गौहर पटिया से अपने घर खटीमा को लौट रहे थे। इसी दौरान नदन्ना बाईपास पर में तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी।
जिसमे अधिवक्ता छतर सिंह सैला व उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगो द्वारा 108 आपात सेवा को सूचना पर दोनो घायलों को खटीमा उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया।जिससे डॉक्टरों ने जांच उपरांत खटीमा बार सचिव छतर सिंह सैला को मृत घोषित कर दिया। जबकि उनके घायल पुत्र का इलाज उप जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है।
बार सचिव छतर सिंह सैला की आकस्मिक मृत्यु के समाचार से अधिवक्ताओं सहित खटीमा इलाके में शोक की लहर फैल गई है। वही अधिवक्ता एसोसिएशन के सचिव सेल्ला गोहर पटिया की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।