उत्तराखंड- गैस सिलिंडर में आग लगने से चार घरों में रखा सामान जलकर राख

उत्तरकाशी से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। मोरी विकासखंड के नैटवाड़ कस्बे में एक घर में रसोई गैस सिलिंडर में आग लगने के कारण पूरे घर में भीषण आग फैल गई।
 
 

उत्तरकाशी.(उत्तराखंड पोस्ट) उत्तरकाशी से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। मोरी विकासखंड के नैटवाड़ कस्बे में एक घर में रसोई गैस सिलिंडर में आग लगने के कारण पूरे घर में भीषण आग फैल गई। इस आग में चार घरों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। 

 

 

लकड़ी का मकान होने के कारण आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते आसपास के आठ लकड़ी के मकान उसकी चपेट में आ गए। इस आग में चार घरों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। सूचना मिलने पर मोरी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक चार घरों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था। जबकि आठ घरों में नुकसान हुआ है।