हल्द्वानी से बड़ी खबर- रोडवेज बस ने हथिनी को मारी टक्कर, इक्कठा हुआ हाथियों का झुंड
हल्द्वानी में बेलबाबा के पास बुधवार सुबह हरियाणा रोडवेज की बस ने एक हथिनी को टक्कर मार दी। हादसे में हथिनी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसके बाद सड़क पर हाथियों का झुंड इकट्ठा हो गया था।
Oct 2, 2024, 13:21 IST
हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट ) हल्द्वानी में बेलबाबा के पास बुधवार सुबह हरियाणा रोडवेज की बस ने एक हथिनी को टक्कर मार दी। हादसे में हथिनी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसके बाद सड़क पर हाथियों का झुंड इकट्ठा हो गया था।
घटना की सूचना मिलते ही वन अधिकारी और डॉक्टरों की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। डीएफओ यूसी तिवारी ने बताया की ऐसे हादसों को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक मामला तराई केंद्रीय वन विभाग का है। डीएफओ यूसी तिवारी ने बताया की हथिनी को हरियाणा रोडवेज की बस से टक्कर लगी है। जिसके बाद हथिनी गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया गया है कि हथिनी गर्भवती है, हालांकि वन विभाग के अधिकारियों ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है