उत्तराखंड से बड़ी खबर - उपचुनाव के लिए बीजेपी ने किया प्रत्याशियों का ऐलान
देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड की दो विधानसभाओं पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।
बीजेपी ने बद्रीनाथ विधानसभा से राजेंद्र सिंह भंडारी और मंगलौर विधानसभा से फरीदाबाद के करतार सिंह भड़ाना को प्रत्याशी बनाया है। है। बता दें कि दोनों ही विधानसभा में 10 जुलाई को मतदान और 13 जुलाई को मतगणना होगी।
बता दें कि साल 2022 के चुनाव में बद्रीनाथ विधानसभा सीट कांग्रेस के खाते में थी और इस सीट पर राजेंद्र भंडारी ने चुनाव जीता था. हालांकि 2024 के लोकसभा चुनाव में राजेंद्र भंडारी ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया और उनके बीजेपी में जाने के बाद यह सीट खाली हो गई। उन्होंने विधानसभा सदस्यता से भी त्यागपत्र दे दिया था।
भाजपा ने मंगलौर विधानसभा सीट से करतार सिंह भड़ाना को प्रत्याशी बनाया है। भड़ाना हरियाणा और उत्तर प्रदेश में विधायक रह चुके हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। उसी दौरान यह माना जा रहा था कि पार्टी उन्हें मंगलौर विस सीट से टिकट दे सकती है।