मालन पुल टूटने से नदी में बहे एक युवक का शव बरामद, 2 अभी भी लापता
कोटद्वार में मालन नदी पर बना पुल गुरुवार की सुबह पिलर धंसने से बीच से टूट गया। पुल टूटने के दौरान नदी में बहे प्रशांत डबराल (40) पुत्र प्रकाश डबराल निवासी हल्दूखाता का शव एसडीआरएफ कि टीम ने बरामद कर लिया है। जबकि दो व्यक्ति अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।
Jul 14, 2023, 17:36 IST
कोटद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) कोटद्वार में मालन नदी पर बना पुल गुरुवार की सुबह पिलर धंसने से बीच से टूट गया। पुल टूटने के दौरान नदी में बहे प्रशांत डबराल (40) पुत्र प्रकाश डबराल निवासी हल्दूखाता का शव एसडीआरएफ कि टीम ने बरामद कर लिया है। जबकि दो व्यक्ति अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक पुल टूटने से पहले उफनाई नदी को देखने के लिए काफी लोग वहां पर मौजूद थे। इसी दौरान पुल के बीच का एक हिस्सा टूट गया। दो लोगों ने रेलिंग पकड़ी हुई थी। जिससे वह बच गए जबकि प्रशांत डबराल उफनती नदी में बह गया। अन्य लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।एसडीआएफ की टीम ने शुक्रवार को प्रशांत का शव पुल से 9 किलोमीटर की दूरी से बरामद किया। शव मिलने के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।