उत्तराखंड में सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त , मची चीख -पुकार

 
 

देवप्रयाग (उत्तराखंड पोस्ट) देवप्रयाग से बड़े हादसे की खबर मिली है। मंगलवार की सुबह  कौड़ियाला से देवप्रयाग की तरफ जा रही तेलंगना के श्रद्धालुओं की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में छह यात्री घायल बताये जा रहे हैं।

 

 

मिली जानकारी के अनुसार वाहन में 28 यात्री सवार थे। तेलंगना के यात्रियों से भरी बस बदरीनाथ धाम के दर्शन कर ऋषिकेश लौट रही थी। तभी अचानक कौड़ियाला के समीप ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई । बस के पलटते ही अंदर यात्रियों की चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना पाकर एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। फोर्स की मदद से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। छह घायलों को इलाज के लिए ऋषिकेश भेजा गया। अन्य सभी यात्री सुरक्षित है।

 

 

  गनीमत ये रही की बस नदी में नहीं समाई। वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। घायलों की पहचान नरुला बालराज ( 69), जयप्रदा (71), श्रीलता (50), गणेश (51), संध्यारानी (52) और बोरंगतीराजू (49) के रूप में हुई है।