सीएम धामी की जनसभा में जा रही बस ट्रक से टकराकर पलटी, 22 बच्चे घायल

 
 खटीमा.(उत्तराखंड पोस्ट) उधमसिंह नगर जिले के खटीमा में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। ट्रक की टक्कर से एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार करीब 22 बच्चे घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पुलिस और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

 

बता दें ये सभी बच्चे सीएम की खटीमा में होने वाली जनसभा में शामिल होने के लिए जा रहे थे। बस बिगराबाग चौराहे के पास ट्रक की टक्कर से अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे बस में सवार 22 बच्चे घायल हो गए। घायलों को खटीमा उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह भी घायल बच्चों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे।