मौसम ने मचाई तबाही, 12 साल की बच्ची की मौत

थराली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट बदल रहा है हैं। इसी बीच खबर आयी है आंधी के कारण एक बच्ची की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार को थराली में आंधी से गिरे चीड़ के पेड़ की चपेट में आने से एक 12 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। बच्ची अपनी सहेलियों के
 

थराली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट बदल रहा है हैं। इसी बीच खबर आयी है आंधी के कारण एक बच्ची की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार को थराली में आंधी से गिरे चीड़ के पेड़ की चपेट में आने से एक 12 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। बच्ची अपनी सहेलियों के साथ पानी लेने गांव के नजदीक धारे पर गई थी। इसी दौरान तेज आंधी आई, जिससे धारे के आसपास के कई पेड़ टूट गये।

इस दौरान दीक्षा टूटे चीड़ के पेड़ की चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष सुभाष जखमोला ने बताया कि दीक्षा राजीव गांधी नवोदय विद्यालय गैरसैंण में छठवीं कक्षा की छात्रा थी और इन दिनों ग्रीष्मावकाश के चलते परिवार के साथ गांव आई थी।

representative image

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)