कर्णप्रयाग सीट पर 20 फरवरी तक होंगे नामांकन, 9 मार्च को होगा मतदान

कर्णप्रयाग विधानसभा सीट पर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। बसपा प्रत्याशी को 20 फरवरी तक नामांकन करने की तिथि घोषित की गई है। गौरतलब है कि कर्णप्रयाग विधानसभा सीट पर बसपा के प्रत्याशी कुलदीप सिंह कनवासी की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद इस सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया था। कर्णप्रयाग विस सीट
 

कर्णप्रयाग विधानसभा सीट पर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। बसपा प्रत्याशी को 20 फरवरी तक नामांकन करने की तिथि घोषित की गई है।

गौरतलब है कि कर्णप्रयाग विधानसभा सीट पर बसपा के प्रत्याशी कुलदीप सिंह कनवासी की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद इस सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया था। कर्णप्रयाग विस सीट पर बसपा प्रत्याशी के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 20 फरवरी है।

21 फरवरी को नाम निर्देशन फार्म की जांच व 23 फरवरी को नाम वापस लिया जाएगा। इस सीट पर नौ मार्च को मतदान होना है। शुक्रवार को बसपा की ओर से इस सीट के लिए चार फार्म खरीदे गए। हालांकि अभी बसपा की ओर से किसे टिकट दिया गया, इसकी घोषणा नहीं हुई है। कांग्रेस और भाजपा के पहले के प्रत्याशी रहेंंगे।