ब्रेकिंग न्यूज - उत्तराखंड में बड़ा हादसा, खाई में गिरा वाहन, 10-12 लोग थे सवार
जानकारी के अनुसार चमोली के जोशीमठ तहसील अन्तर्गत उर्गम पला जखोला मार्ग पर एक वाहन लगभग 250 मीटर गहरी खायी मे गिरा है, जिसमे 10-12 ब्यक्ति सवार थे। घटना स्थल पर रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है।

चमोली (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से एक बुरी ख़बर मिल रही है। चमोली जिले के जोशीमठ से किमाणा की ओर जा रहा वाहन हादसे का शिकार हो गया।
जानकारी के अनुसार चमोली के जोशीमठ तहसील अन्तर्गत उर्गम पला जखोला मार्ग पर एक वाहन लगभग 250 मीटर गहरी खायी मे गिरा है, जिसमे 10-12 ब्यक्ति सवार थे। घटना स्थल पर रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है।