उत्तराखंड की बेटी मानसी ने जीता स्वर्ण पदक , सीएम धामी ने दी बधाई

उत्तराखंड की बेटी ने एक बार फिर प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है। चमोली जिले की मानसी नेगी ने 37 वी नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नेशनल चैंपियनशिप में 10 किलोमीटर वाक रेस में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता है। उनकी  कामयाबी से खुशी की लहर है। सीएम धामी ने उन्हें बधाई दी है।
 
rrrrrrrrrrrr
 

चमोली (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड की बेटी ने एक बार फिर प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है। चमोली जिले की मानसी नेगी ने 37 वी नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नेशनल चैंपियनशिप में 10 किलोमीटर वाक रेस में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता है।

 

मानसी ने 47:30.94 मिनट में 10 किमी की वाॅक रेस पूरी कर नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया है । उनकी  कामयाबी से खुशी की लहर है। सीएम धामी ने उन्हें बधाई दी है।

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बधाई देते हुए कहा है कि चमोली निवासी मानसी नेगी द्वारा 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 10 कि.मी. रेस वॉक प्रतिस्पर्धा में नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा की मानसी नेगी की यह स्वर्णिम सफलता देवभूमि उत्तराखंड के अनेक नवोदित खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।