पहाड़ी दरकने से बदरीनाथ हाईवे बंद, करीब 200 से ज्यादा वाहन फंसे

चमोली (उत्तराखंड पोस्ट) बदरीनाथ हाईवे पर ऑलवेडर रोड निर्माण के लिए चट्टान को काटने के दौरान चाडा तोक क्षेत्र में पहाड़ी का बड़ा हिस्सा टूट कर हाईवे पर आ गया, जिससे दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही पर ब्रेक लग गया है। जानकारी के अनुसार हाईवे के दोनों ओर करीब 200 से ज्यादा गाड़ियां फंसी हुई
 

चमोली (उत्तराखंड पोस्ट) बदरीनाथ हाईवे पर ऑलवेडर रोड निर्माण के लिए चट्टान को काटने के दौरान चाडा तोक क्षेत्र में पहाड़ी का बड़ा हिस्सा टूट कर हाईवे पर आ गया, जिससे दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही पर ब्रेक लग गया है।

जानकारी के अनुसार हाईवे के दोनों ओर करीब 200 से ज्यादा गाड़ियां फंसी हुई हैं।  पहाड़ी दरकने के तुरंत बाद ही जेसीबी मशीन मलबा हटाने में जुटी हुई है, लेकिन बोल्डर बड़े होने से रास्ता खोलने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।

Representative Image

हाईवे को सुचारु करने के प्रयास किए जा रहे हैं। अधिकरियों का कहना है कि रात तक हाईवे को सुचारु कर लिया जाएगा।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost