उत्तराखंड | खाई में गिरी क्रिकेट खेलकर लौट रहे युवकों की कार ,एक की मौत 4 कार में ही फंसे

जोशीमठ(उत्तराखंड पोस्ट) नीति घाटी के फरकिया गांव मे क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल होकर वापस आ रहे युवाओं की कार भुजगड़ के समीप करीब 700 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 4 अभी भी कार में फंसे हैं। सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ, एसडीआरफ, आईटीबीपी, सेना और पुलिस की
 

जोशीमठ(उत्तराखंड पोस्ट) नीति घाटी के फरकिया गांव मे क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल होकर वापस आ रहे युवाओं की कार भुजगड़ के समीप करीब 700 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 4 अभी भी कार में फंसे हैं। सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ, एसडीआरफ, आईटीबीपी, सेना और पुलिस की टीम रेस्क्यू अभियान में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक  नीती घाटी के फरकिया गांव में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा था। विरेंद्र सिंह (26) पुत्र रणजी सिंह, कुशाल सिंह (35) पुत्र बाल सिंह, कुशाल सिंह (29) पुत्र नारायण सिंह, राकेश सिंह (23) पुत्र गंगा सिंह सभी कोषा गांव निवासी, देवेंद्र सिंह (32) पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी ग्राम नीती फरकिया गांव में क्रिकेट खेलने गए थे।

मैच खत्म होने के बाद वे शाम को कार से कोषा गांव के लिए रवाना हुए।तभी मलारी के समीप भुजगड़ नामक स्थान पर कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। क्षेत्र में संचार सेवा ठप होने की वजह से दुर्घटना का किसी को भी पता नहीं चल पाया।

सोमवार को घटना का पता चलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।गौचर से एनडीआरएफ, सेना और आईटीबीपी के जवान मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। जोशीमठ के एसडीएम वैभव गुप्ता ने बताया कि कार गहरी खाई में होने और संचार सेवा बाधित होने से युवकों की तलाश में दिक्कत हो रही है।रेस्क्यू अभियान में करीब 100 जवान जुटे हैं।  रेस्क्यू अभियान अभी जारी है।

.हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करें –https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost