चमोली ट्रीटमेंट प्लांट हादसे में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

 
 

चमोली (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के चमोली ट्रीटमेंट प्लांट में करंट हादसे मे 16 लोगों की जान चली गई थी। जबकि कई लोग गंभीर रुप से झुलसकर घायल हो गए थे। जिसके बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पुलिस को इस हादसे की जांच करने का निर्देश दिए थे।

पुलिस ने विद्युत विभाग के घोर लापरवाही करने वाले तीन लोगो को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने ज्वांइट वेंचर कंपनी के सुपरवाइजर पवन चमोला, विद्युत विभाग की लाइनमैन महेंद्र सिंह और उत्तराखंड जल संस्थान गोपेश्वर के सहायक अभियंता हरदेव लाल आर्य को गिरफ्तार कर लिया गया है।