चमोली में बादल फटने से तबाही, मलबे में दबकर मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौत, इन सात जिलों में अलर्ट

चमोली (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन चुकी है। इस बीच चमोली जिले में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। बादल फटने से मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौत की खबर मिली है। जानकारी के मुताबिक रविवार रात से हो रही बारिश की वजह से उत्तराखंड
 

चमोली (उत्तराखंड पोस्ट) उत्‍तराखंड में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन चुकी है। इस बीच चमोली जिले में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। बादल फटने से मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौत की खबर मिली है।

जानकारी के मुताबिक रविवार रात से हो रही बारिश की वजह से उत्तराखंड के चमोली जिले के बांजबगड़ गांव में आवासीय मकान के पीछे हुए भूस्खलन के कारण मां रूपा देवी (35 वर्ष) व बेटी चंदा ( नौ माह) की मलबे में दबने से मौत हो गई है। जबकि बांजबगड़ गांव के ही आली तोक में नेनू राम की बेटी नौरती (21 वर्षीय) के मलबे में दबने से मौत हो गई है।

वहीं चुफलागाड़ और नंदाकिनी के उफान पर आने से घाट बाजार में तीन दुकानें बह गई हैं। घाट-बांजबगड़ मोटर मार्ग पर गरणी गांव में पहाड़ी से हुए भूस्खलन के कारण दो वाहन और एक मकान मलबे में दब गया है। इसके अलावा मोख घाटी में मोक्ष नदी के उफान पर आने से कई आवासीय भवन खतरे की जद में आ गए हैं। मौके पर तहसील और आपदा टीमें राहत, बचाव कार्य में जुट गई हैं। चमोली जिले में रविवार की रात से जारी यह बारिश सोमवार को सुबह साढ़े आठ बजे के बाद भी जारी है।

वहीं रुद्रप्रयाग में घने बादल छाए हैं। यहां तेज बारिश के आसार हैं। केदारनाथ में भी हल्की बारिश हो रही है। नई टिहरी और आसपास के क्षेत्रों में सुबह से बादल छाए हैं। देहरादून में भी तड़के साढ़े चार बजे से रुक-रुक कर बारिश जारी है।

वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राज्य मौसम केंद्र ने जिला प्रशासन को जरूरी कदम उठाने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने तीन दिनों तक सात जिलों चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ, नैनीताल, पौड़ी और देहरादून में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस अवधि में पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर भूस्खलन की और मैदानी इलाकों में बाढ़ की संभावना बन सकती है। मौसम विभाग ने पर्वतीय इलाकों में यात्रा करने वालों को सतर्क रहने को कहा है। राज्य सरकार को अधिकारियों से समन्वय बनाने की सलाह भी दी गई है।

Youtube Videos– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost       

Follow Twitter Handle– https://twitter.com/uttarakhandpost                              

Like Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost