चमोली में फिर बादल फटने की सूचना, नदियों का विकराल रूप देख दहशत में लोग
Aug 18, 2023, 11:13 IST

चमोली (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में भारी बारिश से जनजीवन का हाल- बेहाल है। लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। इसी बीच चमोली जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां थराली क्षेत्र में एक बार बादल फटने की खबर है।
इसके बाद से प्राणमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बहने लगा है। प्राणमति नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद पिंडर नदी भी उफान पर आ गई। भीषण प्रवाह की वजह से कुछ घर और मंदिर को नुकसान पहुंचा है
थराली क्षेत्र में देर रात को स्थानीय युवा पुलिस और प्रशासन की टीम ने ने लोगों को नदी किनारे से हटाया। लगातार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए जागरूक किया हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन लोगों की मकानो और काश्तकारी भूमि को भारी क्षति पहुंची है