स्कूल जाएं, सड़क पर आंदोलन ना करें अतिथि शिक्षक: मुख्यमंत्री

गैरसैण में विधानसभा के विशेष सत्र के अंतिम दिन विनियमितिकरण की मांग को लेकर अतिथि शिक्षकों के शिष्टमंडल ने भराड़ीसैंण में मुख्यमंत्री हरीश रावत से मुलाकात की। इस दौरान अतिथि शिक्षकों को नियुक्ति की राह निकालने का सीएम ने आश्वासन दिया। साथ ही नसीहत भी दे डाली कि वे स्कूल जाएं, सड़क पर आंदोलन न
 

गैरसैण में विधानसभा के विशेष सत्र के अंतिम दिन विनियमितिकरण की मांग को लेकर अतिथि शिक्षकों के शिष्टमंडल ने भराड़ीसैंण में मुख्यमंत्री हरीश रावत से मुलाकात की।

इस दौरान अतिथि शिक्षकों को नियुक्ति की राह निकालने का सीएम ने आश्वासन दिया। साथ ही नसीहत भी दे डाली कि वे स्कूल जाएं, सड़क पर आंदोलन न करें। 

मुख्यमंत्री ने शिक्षकों से इस बात को लेकर नाराजगी भी जताई कि वे स्कूल में पढ़ाना छोड़कर आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अतिथि शिक्षकों की स्थाई नियुक्ति के लिए सरकार संभावना तलाश रही है। शिक्षक स्कूल में जाने के बजाय सड़कों पर हैं, जो उचित नहीं है।