शीतकाल के लिए बंद हुए भगवान श्री बदरीनाथ धाम के कपाट

बदरीनाथ [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। रविवार को बर्फबारी के बीच रात्रि को 7:28 बजे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद किए गए। इससे पहले प्रात: ब्रहममुहूर्त में मुख्य पुजारी ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी द्वारा भगवान बदरी विशाल की अभिषेक व महाभिषेक पूजाएं संपन्न कराई
 

बदरीनाथ [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। रविवार को बर्फबारी के बीच रात्रि को 7:28 बजे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद किए गए।

इससे पहले प्रात: ब्रहममुहूर्त में मुख्य पुजारी ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी द्वारा भगवान बदरी विशाल की अभिषेक व महाभिषेक पूजाएं संपन्न कराई गई। शाम को चार बजे से कपाट बंदी की प्रक्रिया शुरू की गई।

कपाट बंद करने के बाद रावल जी उद्वव जी को लेकर उल्टी सीढिय़ों से उतरे। कपाट बंदी के अवसर पर बदरी विशाल के जयकारों से बदरीशपुरी गुंजायमान हुई। अंतिम दिन सात हजार से अधिक यात्रियों ने दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किए।