आज खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट

उत्तराखंड के चार धामों में से केदारनाथ धाम, गंगोत्री धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट नौ मई को खुलने के बाद आज शुभ मुहूर्त में भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। बदरीनाथ धाम में कपाट खुलने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। हर बार की तरह इस बार भी गेंदे और अन्य फूलों से मंदिर
 

उत्तराखंड के चार धामों में से केदारनाथ धाम, गंगोत्री धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट नौ मई को खुलने के बाद आज शुभ मुहूर्त में भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। बदरीनाथ धाम में कपाट खुलने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। हर बार की तरह इस बार भी गेंदे और अन्य फूलों से मंदिर और आसपास के स्थानों को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है।

आज सुबह तीन बजे से मंदिर में कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मंदिर के रावल ईश्वर प्रसाद नम्बूरी की उपस्थिति में टिहरी नरेश के राजपुरोहित और बामणी गांव के प्रतिनिधि मंदिर का ताला खोलेंगे। रावल और धर्माधिकारी मंदिर में प्रवेश कर भगवान बदरीविशाल के घृत कंबल का अनावरण करेंगे। विशेष पूजा अर्चना के बाद चार बजकर 31 मिनट पर भगवान के दर्शन किए जा सकेंगे।