सूतक के चलते बंद किए गए चारों धाम के कपाट

बदरीनाथ/केदारनाथ/गंगोत्री/यमुनोत्री [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] सूतक के चलते गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिर के कपाट दोपहर सवा एक बजकर 40 मिनट पर बंद कर दिए गए, देर शाम पांच बजे कपाट खोल जाएंगे। हालांकि, चंद्रग्रहण तक कोई भी यात्री मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश नहीं करने दिया। पुजारी भी गर्भगृह से दूर रहे। वहीं देर
 

बदरीनाथ/केदारनाथ/गंगोत्री/यमुनोत्री [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] सूतक के चलते गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिर के कपाट दोपहर सवा एक बजकर 40 मिनट पर बंद कर दिए गए, देर शाम पांच बजे कपाट खोल जाएंगे।

हालांकि, चंद्रग्रहण तक कोई भी यात्री मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश नहीं करने दिया। पुजारी भी गर्भगृह से दूर रहे। वहीं देर रात्रि को चन्द्रग्रहण के बाद मंदिर में शुद्धिकरण किया गया।

केदारनाथ मंदिर के कार्याधिकारी अनिल शर्मा ने बताया कि चन्द्रग्रहण के कारण सोमवार को दोपहर सवा एक बजे केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए। इसके बाद भोले बाबा को भोग लगाया गया। शर्मा ने बताया कि देर रात्रि लगभग एक बजे चन्द्रग्रहण समाप्त होने पर मंदिर की सफाई व शिव लिंग का शुद्धिकरण किया जाएगा। इसके बाद मंगलवार को नियमानुसार सुबह से भोले बाबा के दर्शन आम भक्त कर सकेंगे।