हेमकुंड में बिछी है 5 फिट मोटी बर्फ की चादर, 25 मई को खुलेंगे कपाट

चमोली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के कपाट इस साल श्रद्धालुओं के लिए 25 मई को खुलेंगे। यहां पर यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए गुरुवार को गुरुद्वारा प्रबंधक के नेतृत्व में पहला जत्था हेमकुंड पहुंचा। जो तस्वीर हेमकुंड साहिब से आई है, उससे साफ हो रहा है कि वहां
 

चमोली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के कपाट इस साल श्रद्धालुओं के लिए 25 मई को खुलेंगे। यहां पर यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए गुरुवार को गुरुद्वारा प्रबंधक के नेतृत्व में पहला जत्था हेमकुंड पहुंचा।

जो तस्वीर हेमकुंड साहिब से आई है, उससे साफ हो रहा है कि वहां पर अभी भी बर्फ की मोटी चादर बिछी हुई है। यहां पर करीब 5 फिट बर्फ जमी हुई है। 25 अप्रैल से यहां के लिए पैदल मार्ग बनाने और हेमकुंड से बर्फ हटाने का काम शुरु किया जाएगा।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)