आज शाम बंद होंगे भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट

बदरीनाथ [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] श्री बदरीनाथ धाम के कपाट को शाम सात बजकर 28 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इसके लिए मंदिर को 15 क्विंटल गेंदा, जूही व चमेली के फूलों से सजाया जा रहा है। शाम कपाट बंद होने से पहले शीतकाल के लिए मां लक्ष्मी को गर्भगृह में भगवान
 

बदरीनाथ [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो]  श्री बदरीनाथ धाम के कपाट को शाम सात बजकर 28 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इसके लिए मंदिर को 15 क्विंटल गेंदा, जूही व चमेली के फूलों से सजाया जा रहा है। शाम कपाट बंद होने से पहले शीतकाल के लिए मां लक्ष्मी को गर्भगृह में भगवान नारायण के बगल में विराजमान किया जाएगा। इससे पहले गर्भगृह से नारायण के सखा उद्धव जी व कुबेर जी को बाहर लाया जाएगा।

शीतकाल के छह माह मां लक्ष्मी भी भगवान बदरी विशाल के साथ गर्भगृह में विराजमान रहेंगी। मान्यता के अनुसार इस अवधि में देवर्षि नारद भगवान बदरी विशाल की पूजा-अर्चना करेंगे।

इस वर्ष 8 लाख 78 हजार 130 तीर्थ यात्रियों ने श्री हरी के दर्शन किए हैं व कपाट बंद होने पर पांच हजार से अधिक तीर्थ यात्रियों के बदरीनाथ पहुंचने की उम्मीद है।