उत्तराखंड में बारिश का कहर- यहां अचानक मलबा आने से चार मकान और दो गौशाला क्षतिग्रस्त
उत्तराखंड के चमोली में लगातार बारिश ने तबाही मचा रखी है। गुरुवार रात को जोशीमठ विकासखंड के दूरस्थ गांव पगनो में मूसलाधार बारिश के बाद अचानक मलबा आने से चार मकान और दो गौशाला क्षतिग्रस्त हो गए ग्रामीणों ने किसी तरह अपनी जान भागकर बचाई।
Aug 30, 2024, 13:22 IST
चमोली (उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड के चमोली में लगातार बारिश ने तबाही मचा रखी है। गुरुवार रात को जोशीमठ विकासखंड के दूरस्थ गांव पगनो में मूसलाधार बारिश के बाद अचानक मलबा आने से चार मकान और दो गौशाला क्षतिग्रस्त हो गए ग्रामीणों ने किसी तरह अपनी जान भागकर बचाई।
बता दें पिछले तीन साल से पगनो गांव के ऊपर से भूस्खलन हो रहा है। जिससे गांव के 53 परिवारों के खतरे में साए में जीने को मजबूर हैं। गांव के लोगों में दहशत का माहौल है।