जंगल की आग के बाद अब कर्णप्रयाग के थराली में बारिश से तबाही

देवभूमि उत्तराखंड में जंगल की आग के बाद अब बारिश मुसीबत बनकर आई है। चमोली जिले के कर्णप्रयाग के पास थराली में रविवार सुबह हुई बारिश अपने साथ तबाही लेकर आई। तेज बरसात के तलते बरसाती नाले उफान पर आ गए और थराली के बाजार में पानी के साथ भारी मलबा भी आ गया। पानी
 

देवभू‌मि उत्तराखंड में जंगल की आग के बाद अब बारिश मुसीबत बनकर आई है। चमोली जिले के कर्णप्रयाग के पास थराली में रविवार सुबह हुई बारिश अपने साथ तबाही लेकर आई। तेज बरसात के तलते बरसाती नाले उफान पर आ गए और थराली के बाजार में पानी के साथ भारी मलबा भी आ गया। पानी और मलबे की चपेट में पांच गाड़ियां और तीन दुकानें आ गई। दो गाड़ियां पिंडर नदी में समा गई तो एक वर्कशाप पूरी तरह तबाह हो गई। पुलिस और प्रशासन की टीम प्रभावितों की मदद कर रही है। वहीं मलबे के कारण बंद हुए बदरीनाथ मार्ग से मलबा हटाकर रास्ता खोलने की कोशिश जारी है।