उत्तराखंड में चीनी सैनिकों की घुसपैठ, सीमा से चार किलोमीटर अंदर तक घुसे

चमोली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) डोकलाम विवाद के बाद अब एक बार फिर से चीन सीमा पर अतिक्रमण और घुसपैठ को अंजाम देने की कोशिश में है। तीन बार चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) की ओर से उत्तराखंड में घुसपैठ करने की खबर सामने आई है। इससे पहले चीन के सैनिकों ने पिछले महीने अगस्त
 

चमोली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) डोकलाम विवाद के बाद अब एक बार फिर से चीन सीमा पर अतिक्रमण और घुसपैठ को अंजाम देने की कोशिश में है। तीन बार चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) की ओर से उत्तराखंड में घुसपैठ करने की खबर सामने आई है।

इससे पहले चीन के सैनिकों ने पिछले महीने अगस्त में उत्तराखंड के बारहोती में यह घुसपैठ की। हालांकि सीमा पर तैनात भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के विरोध के बाद चीनी सैनिकों को अपनी सीमा में वापस लौटना पड़ा। इस बार पता चला है कि चीनी सैनिक 4 किलोमीटर अंदर तक भारतीय सीमा में घुस आए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक चीनी सैनिकों ने 3, 14 और 15 अगस्त को भारतीय सीमा में अतिक्रमण किया।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)