उत्तराखंड में बड़ा हादसा- चमोली में टूटा ग्‍लेशियर, 57 मजदूर फंसे,  अब तक 16 को निकाला

 
Breaking News
 

चमोली ( उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के चमोली जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है।  शुक्रवार को बदरीनाथ धाम से आगे माणा गांव के पास  ग्लेशियर टूट गया.। इस ग्लेशियर की चपेट में आकर 57 मजदूर दब गए, जिसमें से 16 का रेस्क्यू कर लिया है.

 

 

आइटीबीपी और बीआरओ मजदूरों के रेस्क्यू में जुटी हुई है। सेना के जवान भी मौके पर मौजूद हैं।  वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून सचिवालय में स्थित आपदा कंट्रोल रूम में पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली. 

जानकारी के मुताबिक चमोली जनपद के माणा गांव के पास बीआरओ द्वारा 50 किलोमीटर क्षेत्र में हाईवे चौड़ीकरण डामरीकरण का कार्य कराया जा रहा है। यहां ईपीसी कंपनी के माध्यम से बीआरओ काम करवा रहा है। सभी मजदूर माणा गांव के पास निर्माण कार्य में लगे हुए थे