अब मोबाइल पर मिलेगा चारधाम यात्रा की पूरी जानकारी

उत्तराखंड पर्यटन विभाग चार धाम यात्रा को प्रमोट करने और श्रद्धालुओं की सुविधा लिए नई योजना तैयार कर रहा है। ये योजना जमीन पर उतरी तो चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को काफी मदद मिलेगी। योजना के तहत उत्तराखंड में प्रवेश करते ही लोगों को ‘वेलकम टू चारधाम’ का संदेश मिलेगा। इस संदेश के
 

उत्तराखंड पर्यटन विभाग चार धाम यात्रा को प्रमोट करने और श्रद्धालुओं की सुविधा लिए नई योजना तैयार कर रहा है। ये योजना जमीन पर उतरी तो चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को काफी मदद मिलेगी। योजना के तहत उत्तराखंड में प्रवेश करते ही लोगों को ‘वेलकम टू चारधाम’ का संदेश मिलेगा। इस संदेश के साथ ही पर्यटन विभाग की ओर से लोगों को एक लिंक भी भेजा जाएगा, जिसमें जाकर चारधाम यात्रा से संबंधित सभी जानकारियां ली जा सकती हैं। अभी तक पर्यटकों के लिए ऐसी कोई सुविधा नहीं है, जिसके तहत आसानी से उन्हें केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री संबंधी जानकारी मिल पाए। ये योजना चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए काफी मदगार सिद्ध होगी।