बर्फबारी से खिले श्रद्धालुओं के चेहरे, बदरीनाथ में एक हफ्ते में पहुंचे एक लाख श्रद्धालु

बदरीनाथ (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड के चारों धामों में से एक बदरीनाथ धाम में 30 अप्रैल को कपाट खुलने के बाद से अब तक एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओँ ने बदरीनाथ भगवान के दर्शन कर लिए हैं। जानकारी के अनुसार सोमवार तक एक लाख से ज्यादा यात्री बदरीनाथ धाम पहुंच चुके हैं। इस बीच मौसम का मिजजा
 

बदरीनाथ (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड के चारों धामों में से एक बदरीनाथ धाम में 30 अप्रैल  को कपाट खुलने के बाद से अब तक एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओँ ने बदरीनाथ भगवान के दर्शन कर लिए हैं। जानकारी के अनुसार सोमवार तक एक लाख से ज्यादा यात्री बदरीनाथ धाम पहुंच चुके हैं।

इस बीच मौसम का मिजजा भी लगातार बदल रहा है और बदरीनाथ धाम में मंगलवार को भारी बर्फबारी देखने को मिली। ऐसे में भगवान बदरीनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओँ के चेहरे बर्फ देखकर खिल गए।

बर्फबारी और बारिश के बाद भी श्रद्धालुओँ के जोश में कोई कमी नहीं है। लगातार श्रद्धालु भगवान बदरीनाथ के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)