पूरे शबाब पर है चारधाम यात्रा, अब तक पहुंचे सात लाख से ज्यादा श्रद्धालु

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड में चारधाम यात्रा अपने पूरे शबाब पर है। चारधाम यात्रा पर देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं का सिलसिला लगातार जारी है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App श्रद्धालुओं की संख्या की बात करें तो अब तक करीब 7 लाख से ज्यादा श्रद्धालु चारों धाम गंगोत्री,
 

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड में चारधाम यात्रा अपने पूरे शबाब पर है। चारधाम यात्रा पर देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं का सिलसिला लगातार जारी है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App 

श्रद्धालुओं की संख्या की बात करें तो अब तक करीब 7 लाख से ज्यादा श्रद्धालु चारों धाम गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं। बीते वर्ष के मुकाबले ये संख्या करीब तीन लाख ज्यादा है।

इस वर्ष अभी तक बदरीनाथ धाम में सबसे ज्यादा 2, 23, 949 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं तो केदारनाथ में 1, 74, 860 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। वही गंगोत्री धाम में अब तक 1, 49, 919 श्रद्धालु पहुंचे हैं तो यमुनोत्री धाम में 1, 61, 543 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं।

नीचे देखिए 2016 और 2017 में चार धाम यात्रा पर पहुंचे श्रद्धालुओं का 23 मई 2017 की तारीश तक का तुलनात्मक आंकड़ा

चारधाम 2017 2016
बद्रीनाथ धाम 2,23,949 1,61,899
केदारनाथ धाम 1,74,860 85,457
गंगोत्री धाम 1,49,919 94,423
यमनोत्री धाम 1,61,543 67,237
कुल श्रद्धालुओं की संख्या 7,1,0271 4,0,9016