उत्तराखंड से दुखद खबर-  बारात का वाहन खाई में गिरा, 2 की मौत, 10 घायल

चमोली जिले से दुखद खबर सामने आ रही है। जोशीमठ में मारवाड़ी-थैंग मोटर मार्ग पर मंगलवार देर सायं एक बारात का वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया । हादसे में दो की मौत हो गई। जबकि 10 घायल हो गए जिनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
 
 

चमोली.(उत्तराखंड पोस्ट) चमोली जिले से दुखद खबर सामने आ रही है। जोशीमठ में मारवाड़ी-थैंग मोटर मार्ग पर मंगलवार देर सायं एक बारात का वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया । हादसे में दो की मौत हो गई जबकि 10 घायल हो गए जिनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक थैंग गांव के काड़ाखोला गांव तोक से प्रवेश सिंह की बरात बोलेरो वाहन से किमाणा गांव गई थी। मंगलवार शाम सवा सात बजे करीब बरात वापस थैंग गांव आ रही थी तभी गांव से करीब 2किलोमीटर पहले जोशीमठ के समीप मारवाड़ी थैंग मोटर मार्ग पर अनियंत्रित होकर 70 मीटर नीचे खेतों में जा गिरी जिससे शादी की खुशियां पल-भर में मातम में बदल गई । वाहन में कुल 12 लोग सवार बताए जा रहे हैं। 

 

सूचना मिलने पर एसडीएम कुमकुम जोशी मौके पर पहुंची। इस दौरान एसडीआरएफ और पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ ने स्थानीय निवासियों के सहयोग से घायलों को खाई से निकाला।

 

घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस से जोशीमठ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। यहां पर उपचार के दौरान गांव के कमल सिंह 43 वर्ष और दूल्हे की रिश्तेदार संगीता 32 वर्ष की मौत हो गई। जोशीमठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घायलों का उपचार जारी है। दुर्घटना में घायल 3 बारातियों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।