उत्तराखंड | बारिश के चलते अचानक गिरी स्कूल बिल्डिंग, गनीमत रही कि स्कूल बंद था

चमोली (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण मंगलवार को चमोली जिले में नगर क्षेत्र में स्थित शिशु मंदिर का भवन भरभराकर गिर पड़ा। गनीमत यह रही कि जिलाधिकारी की ओर से विद्यालयों में आज का अवकाश घोषित किया गया गया था, अगर स्कूल खुला होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
 

चमोली (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण मंगलवार को चमोली जिले में नगर क्षेत्र में स्थित शिशु मंदिर का भवन भरभराकर गिर पड़ा।

गनीमत यह रही कि जिलाधिकारी की ओर से विद्यालयों में आज का अवकाश घोषित किया गया गया था, अगर स्कूल खुला होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

आपको बता दें कि इस स्कूल में नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाओं में 130 बच्चे अध्ययनरत हैं। शिशु मंदिर परिसर में इन दिनों पुराने विद्यालय भवन को तोड़कर नए भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। जबकि परिसर में वर्ष 2008 में निर्मित एक भवन मौजूद था। मंगलवार को दिनभर रही बारिश के कारण दोपहर में करीब बारह बजे इस भवन के पीछे का पुश्ता धंस गया। जिससे भवन भरभराकर जमीन पर गिर गया।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/