उत्तराखंड | लघु जल विद्युत परियोजना की टरबाइन फटी, 1 की मौत, 5 लोग घायल, 3 हायर सेंटर रेफर

जोशीमठ(उत्तराखंड पोस्ट) शनिवार दोपहर को उर्गम लघु जल विद्युत परियोजना की टरबाइन फट गई ।हादसे में परियोजना के एक कर्मचारी दिनेश कुमार (38), रुड़की निवासी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 5 लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक हेलंग-उर्गम रोड पर तीन मेगावाट की उर्गम जल विद्युत परियोजना स्थित है। शुक्रवार रात
 

जोशीमठ(उत्तराखंड पोस्ट) शनिवार दोपहर को उर्गम लघु जल विद्युत परियोजना की टरबाइन फट गई ।हादसे में  परियोजना के एक कर्मचारी दिनेश कुमार (38), रुड़की निवासी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 5 लोग घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक हेलंग-उर्गम रोड पर तीन मेगावाट की उर्गम जल विद्युत परियोजना स्थित है। शुक्रवार रात को हुई भारी बारिश से कल्पगंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया और इससे उर्गम जल विद्युत परियोजना की टरबाइन में भारी मात्रा में सिल्ट जमा हो गया, जिससे बिजली उत्पादन ठप पड़ गया।

शनिवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे परियोजना कर्मचारी टरबाइन के नोजल में जमी सिल्ट को साफ कर रहे थे कि अचानक टरबाइन में लगा नोजल वॉल फट गया।घायलों को सीएचसी जोशीमठ ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन कर्मचारियों की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

Youtube Videos– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost    

Follow Twitter Handle– https://twitter.com/uttarakhandpost                              

Like Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost