नए साल के पहले दिन चारधाम में बर्फबारी, सर्द हवाओं ने डाला डेरा

नववर्ष के पहले दिन चारधाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री के साथ ही कई चोटियों पर हिमपात हुआ। जबकि निचले इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं जोरदार बौछारें पड़ीं। सरोवरनगरी नैनीताल में ओलावृष्टि क साथ ही सर्द हवा ने भी डेरा डाल दिया है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश-बर्फबारी का रुख आगे भी ऐसा ही
 

नववर्ष के पहले दिन चारधाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री के साथ ही कई चोटियों पर हिमपात हुआ। जबकि निचले इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं जोरदार बौछारें पड़ीं। सरोवरनगरी नैनीताल में ओलावृष्टि क साथ ही सर्द हवा ने भी डेरा डाल दिया है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश-बर्फबारी का रुख आगे भी ऐसा ही बना रहने की संभावना है।

FILE PICTURE

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर के फलस्वरूप यह बारिश और बर्फबारी हुई। उन्होंने बताया कि मौसम का यह रंग आगे भी ऐसा ही रह सकता है। इस दरम्यान खासकर कुमाऊं मंडल में हल्की वर्षा व बर्फबारी की संभावना है।