उत्तराखंड | चारधाम समेत ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर हुई बर्फबारी, देखें तस्वीरें

केदारनाथ (उत्तराखंड पोस्ट) सर्दियों के आगाज के साथ ही उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरु हो गया है। देहरादून व आसपास के इलाकों में जहां जमकर बारिश हुई, वहीं केदारनाथ समेत चारो धामों में खूब बर्फबारी हुई है। वहीं प्रसिद्ध पर्यटक स्थल औली में भी जमकर बर्फबारी से यहां पर बर्फ
 

केदारनाथ (उत्तराखंड पोस्ट) सर्दियों के आगाज के साथ ही उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरु हो गया है। देहरादून व आसपास के इलाकों में जहां जमकर बारिश हुई, वहीं केदारनाथ समेत चारो धामों में खूब बर्फबारी हुई है।

वहीं प्रसिद्ध पर्यटक स्थल औली में भी जमकर बर्फबारी से यहां पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। आईटीबीपी ने अपने ट्विटर हैंडिल से औली की बर्फभारी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैँ।

नवंबर की शुरुआत में बर्फबारी से जहां सैलानियों के चेहरे पर खुशी देखी गई, वहीं इससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और होगी।