प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड की ऊंची पहाडि़यों पर भारी हिमपात और बारिश हुई। बदरीनाथ के रास्ते में भूस्खलन संवेदनशील लामबगड में तैनात एसडीआरएफ और पुलिस के जवानों की निगरानी में श्रद्धालुओं को हिमालयी धाम बदरीनाथ की ओर रवाना किया गया। लामबगड में भारी बारिश के बाद भूस्खलन के दौरान पहाड़ी से मलबा और बोल्डर
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड की ऊंची पहाडि़यों पर भारी हिमपात और बारिश हुई। बदरीनाथ के रास्ते में भूस्खलन संवेदनशील लामबगड में तैनात एसडीआरएफ और पुलिस के जवानों की निगरानी में श्रद्धालुओं को हिमालयी धाम बदरीनाथ की ओर रवाना किया गया।

लामबगड में भारी बारिश के बाद भूस्खलन के दौरान पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरने के कारण मार्ग पर यातायात आठ घंटे के लिए बंद रहा था।

रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, केदारनाथ में भी मौसम साफ हो गया और बड़ी संख्या में श्रद्धालु हिमालयी धाम के दर्शन के लिए पहुंचे। हालांकि, दोपहर बाद अचानक वहां बादल छा गये और थोड़ी देर में हिमपात होने लगा।