चमोली | नाबालिग का अपहरण कर रहे दो युवकों को लोगों ने पकड़ा, एक फरार

चमोली (उत्तराखंड पोस्ट) चमोली से एक सनसनीखेज खबर सामने आयी है जिसके मुताबिक कर्णप्रयाग ब्लॉक के एक कस्बे में नाबालिग किशोरी के अपहरण की कोशिश करते हुए दो युवकों को स्थानीय लोगों ने दबोच लिया गया। जानकारी के मुताबिक आज सुबह 17 वर्षीय किशोरी स्कूल जा रही थी कि रास्ते में पहले से ही घात
 

चमोली (उत्तराखंड पोस्ट) चमोली से एक सनसनीखेज खबर सामने आयी है जिसके मुताबिक कर्णप्रयाग ब्लॉक के एक कस्बे में नाबालिग किशोरी के अपहरण की कोशिश करते हुए दो युवकों को स्थानीय लोगों ने दबोच लिया गया।

जानकारी के मुताबिक आज सुबह 17 वर्षीय किशोरी स्कूल जा रही थी कि रास्ते में पहले से ही घात लगाए तीन युवक हथियार के दम पर किशोरी को जबरन घसीटकर देहरादून नंबर की गाड़ी में बैठाने लगे तो किशोरी ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस पर एक युवक ने किशोरी के साथ मारपीट कर दी।

इतना होने पर गनीमत रही कि मौके पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने दो युवकों को पकड़ लिया। जबकि एक युवक भागने में कामयाब रहा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। किशोरी के परिजनों की तहरीर के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले युवकों के खिलाफ थाना कर्णप्रयाग में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Follow us on twitter – https://twitter।com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www।facebook।com/Uttrakhandpost/