उत्तराखंड- यहां अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा गैस सिलेंडर से लदा ट्रक, मचा हड़कंप

 
6666666666666
 


चमोली (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के चमोली जिले में बड़ा हादसा होने से चल गया। कर्णप्रयाग ग्वालदम-बैजनाथ हाईवे पर गैस सिलिंडर से लदा ट्रक गैस डिपो के पास ही टायर फटने से सड़क पर पलट गया।

 

मिली जानकारी के मुताबिक रुड़की से गैस सिलेंडर लेकर आ रहा ट्रक गैस गोदाम पहुंचने से पहले टायर फटने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। चालक ने बताया कि जैसे ही वो गैस गोदाम से पहले पहाड़ी ढलान उतर रहा था ट्रक का पिछला और दाहिने तरफ का टायर अचानक फट गया जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।

 

घटना की सूचना पाकर नजदीक ही गैस डिपो के सभी कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे। गनीमत रही कि ट्रक पहाड़ी ढलान पर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पिंडर नदी में नही गिरा। वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता है। बताया जा रहा है ट्रक में हादसे के दौरान 342 गैस सिलिंडर भरे हुए थे।