उत्तराखंड - एक साधु ने की दूसरे की हथौड़े से वार कर हत्या, थाने पहुंचकर खुद कबूला जुर्म
चमोली (उत्तराखंड पोस्ट) बदरीनाथ धाम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक साधु ने साथी साधु के सिर पर हथौड़े से वार कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद थाने पहुंचकर अपना जुर्म कबूला है।
जानकारी के मुताबिक बदरीनाथ थानाध्यक्ष कैलाश चंद्रभट्ट ने बताया कि मंगलवार दोपहर में साधू थाने पहुंचा था। जहां उन्होंने बताया कि बीती सोमवार रात को उन्होंने एक साधू की हत्या कर दी। उसने बताया कि शव कमरे में ही रखा है।जिसके बाद पुलिस ने कुटिया में जाकर देखा तो मृतक साधु का शव पड़ा मिला।
मामले की सूचना मिलते ही आस-पास के लोग भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज पुलिस ने आरोपित साधु को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक साधू आंध्र प्रदेश का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है