उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, टेम्पो ट्रैवलर और बाइक की भीषण टक्कर, दो पुलिसकर्मियों समेत तीन की मौत

 
 

चमोली (उत्तराखंड पोस्ट)  उत्तराखंड में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। बदरीनाथ हाईवे पर चमोली के बिरही बेड़ूबगड़ में एक टेम्पो ट्रैवलर और एक बाइक की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई।

 

जानकारी के अनुसार हादसा सुबह करीब साढ़े 11 बजे बदरीनाथ हाईवे पर चमोली के बिरहा के पास राजमार्ग पर हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां एक बाइक पीपलकोटी से चमोली की और आ रही थी। इस दौरान बाइक टेम्पो ट्रैवलर को ओवरटेक कर रही थी कि तभी हादसे का शिकार हो गई। हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की घटना स्थल पर कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर भेजा।

 

 हादसे में मृतक दो बाइक सवार पुलिसकर्मी हैं और एक स्थानीय युवक है। स्थानीय युवक की पहचान चमोली निवासी दीपक कुमार पुत्र शिवनाथ के रूप में हुई है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।