उत्तराखंड | दिवाली पर यात्रियों को घर पहुंचाने के लिए इन रुट पर 112 अतिरिक्त बसें चलेंगी

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) दिवाली पर यात्रियों को अपने घर पहुंचने मे दिकक्त न हो इसके लिए उत्तराखंड परिवहन निगम 3 से 12 नवंबर तक 112 अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा। उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक (संचालन) आरपी भारती ने बताया कि देहरादून के बी डिपो से 10, पर्वतीय डिपो से दो, ग्रामीण डिपो से 10,
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) दिवाली पर यात्रियों को अपने घर पहुंचने मे दिकक्त न हो इसके लिए उत्तराखंड परिवहन निगम 3 से 12 नवंबर तक 112 अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा।

उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक (संचालन) आरपी भारती ने बताया कि देहरादून के बी डिपो से 10,  पर्वतीय डिपो से दो, ग्रामीण डिपो से 10, हरिद्वार डिपो से 10, कोटद्वार डिपो से पांच, ऋषिकेश डिपो से आठ, काठगोदाम डिपो से 10, टनकपुर डिपो से 10, भवाली, अल्मोड़ा, श्रीनगर और पिथौरागढ़ डिपो से चार-चार बसें, रुद्रपुर से सात, लोहाघाट डिपो से आठ, रुद्रपुर डिपो से सात अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा।

भारती ने बताया कि राज्य के सभी बस डिपो से दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों के लिए  359 बसों का संचालन पहले से किया जा रहा है, लेकिन दिवाली पर यात्रियों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी हो जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए 112 अतिरिक्त बसें संचालित की जा रही हैं। तीन नवंबर से इन बसों का संचालन होने से राज्य के सभी डिपो से दिल्ली के लिए कुल 471 बसों का संचालन होगा।

www.uttarakhandpost.com

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/