बड़ा फैसला | उत्तराखंड में पांचवीं और आठवीं के छात्र देंगे बोर्ड परीक्षा

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] छात्रों का शैक्षिक स्तर सुधारने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा पांच और आठवीं में पढ़ रहे छात्रों की इस साल से बोर्ड परीक्षाएं होंगी। सोमवार को सचिवालय में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद शिक्षा मंत्री
 

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] छात्रों का शैक्षिक स्तर सुधारने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा पांच और आठवीं में पढ़ रहे छात्रों की इस साल से बोर्ड परीक्षाएं होंगी।

सोमवार को सचिवालय में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसी सत्र से पांचवीं और आठवीं में बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने के निर्देश अधिकारियों को दे दिए गए हैं। अरविंद पांडे ने बताया कि एससीईआरटी (राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद) को पांचवीं और आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र प्रकाशित करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षा में राज्य के तकरीबन दो लाख छात्र शामिल होंगे। 2009 में शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने से पहले पांचवीं और आठवीं में बोर्ड की परीक्षाएं होती थीं। लेकिन आरटीई में किसी को फेल न करने की नीति के तहत इस व्यवस्था को बदल दिया गया।

DEMO PICTURE

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)