जिला स्तर पर सबसे तेज दौड़ लगाने वाले को मिलेगी कार, जानिए कैसे ?

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड में अगले साल जिला स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता के सबसे तेज धावक को सरकार कार का तोहफा देगी। शुक्रवार को खेल मंत्री अरविंद पांडे ने इसकी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि राज्य में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार हर मुमकिन प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि इस साल की
 

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड में अगले साल जिला स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता के सबसे तेज धावक को सरकार कार का तोहफा देगी। शुक्रवार को खेल मंत्री अरविंद पांडे ने इसकी घोषणा की है।

उन्होंने कहा कि राज्य में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार हर मुमकिन प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि इस साल की ब्लॉक स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले धावक को 51 हजार रुपये को अतिरिक्त ईनाम भी दिया जाएगा। जल्द ही प्रतियोगिता के आवेदन पत्र का फार्मेट जारी कर दिया जाएगा। इसमें केवल 19 साल से कम आयु वर्ग के किशोर ही भाग ले सकते हैं। गौरतलब है कि ब्लॉक स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता के सबसे तेज धावकों को इस साल स्कूटी और साइकिल का तोहफा दे रही है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)