उत्तराखंड में ठंड का कहर- यहां एक व्यक्ति ने तोड़ा दम
चंपावत (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में जनवरी में जमाने वाली ठंड से लोग परेशान हैं। पहाड़ों पर दिन में सर्द हवाएं कंपकंपी छुड़ा रही हैं। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित है। गुरुवार को ऊंची चोटियों में हल्का हिमपात होने से निचले हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है।
टनकपुर में ठंड से करीब 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह मनिहारगोठ पुलिस चौकी को रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी में एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया गया कि मृतक का बायां हाथ कटा हुआ था और वह पिछले चार-पांच दिन से क्षेत्र में घूम रहा था। उसे कुछ समय पहले खटीमा में देखा गया था। प्रथम दृष्टया मौत का कारण ठंड माना जा रहा है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असल कारण का पता चलेगा।