उत्तराखंड | कोरोना से बचें, खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ़ हो तो यहां संपर्क करें

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना वायपस के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार कड़े फैसले ले रही है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक बार फिर से प्रदेशवासियों को चेताया है कि घर में रहें,बाहर ना निकलें,सरकार को कड़े क़दम उठाने को बाध्य ना करें-स्वतः ही अपने पर curfew लगाएँ। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)  कोरोना वायपस के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार कड़े फैसले ले रही है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक बार फिर से प्रदेशवासियों को चेताया है कि घर में रहें,बाहर ना निकलें,सरकार को कड़े क़दम उठाने को बाध्य ना करें-स्वतः ही अपने पर curfew लगाएँ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का सहयोग करें और अपनों,अपने परिवार और समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करें । कोरोना के संक्रमण की रोकथाम का सबसे बड़ा इलाज घर बैठना और हाथ धोना है।

सीएम ने कहा कि अगर खाँसी, बुखार, साँस लेने में तकलीफ़ हो और आप किसी संक्रमित व्यक्ति या Isolation में रखे किसी व्यक्ति के सम्पर्क में भी आए हैं तो तुरंत नज़दीकी doctor और सरकारी अस्पताल में सम्पर्क करें।